बराजोड़ टोल प्लाजा के संबंध में अधिवक्ताओं ने की बैठक, भूतल परिवहन मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन - UP SANDESH
कानपुर देहात 2 जून 2018 (अमित राजपूत) कानपुर देहात के बराजोड़ टोल संग्रहण प्लाजा की अवैध अवस्थिति व अवैध वसूली आदि के सबंध में सिविल बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, उद्योग ब्यापार मण्डल, प्रधान संघ, इंड्रस्टीज एसोसिएशन आदि विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 6 जून को नई दिल्ली में भूतल परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से टोल समस्या समाधान की मांग करेगा। इस सम्बन्ध में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की आज एक बैठक उद्योग ब्यापार मण्ड़ल कार्यालय अकबरपुर में हुई और समस्या व उसके समाधान के विषय पर चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से कानपुर देहात उद्योग ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, जिला बार एसोसिएशन महामन्त्री मुलायम सिंह यादव, युवा ब्यापार मण्डल महामन्त्री रामजी मिश्रा, सतोष प्रधान संघ प्रदेश उपाध्यक्ष सूखवीर सिंह चन्देल, जिलाध्यक्ष यादव मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें