ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क में बाउंसरों ने परिवार को पीटा, थानाध्यक्ष पर जबरन समझौता कराने का आरोप - UP SANDESH
कानपुर 12 जून 2018 (विशाल तिवारी) बिठूर के ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क में बाउंसरों की दबंगई सामने आई है। जहाँ बरेली से आये एक परिवार को महिलाओं बच्चों समेत बुरी तरह से पीटा गया है।
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क में बाउंसरों की दबंगई से एक परिवार बुरी तरह डरा और सहमा हुआ है। गौरतलब है कि यूपी की औद्योगिक राजधानी कानपुर में 25 एकड़ जमीन पर तैयार किया गया। एशिया का सबसे रोचक ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क जिसमें की पांच देशों का कल्चर देखने को मिलता है। आज यहां बरेली से घूमने आए एक परिवार को बाउंसरों ने बुरी तरह पीट दिया। पार्क में मौजूद लोगों की दखल पर बाउंसरों ने परिवार को छोड़ा। आरोप है कि बिठूर थानाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर जबरन समझौता करवा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें