Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

गुस्साए कालोनी वासियों ने घेरा केस्को मुख्यालय - UP SANDESH

कानपुर 12 जून 2018 (विशाल तिवारी) ऐलनगंज सेटलमेंट की तर्ज पर लक्ष्मण बाग कालोनी खाली कराने में जुटे आलाअफ़सरो के खिलाफ कालोनी के बाशिंदों ने मोर्चा खोल दिया। तिलक नगर लक्ष्मण बाग कालोनी में पिछले 10 दिनों से केस्को द्वारा बिजली काटकर परेशान किये जाने और कालोनी को खाली कराये जाने का आरोप लगाते हुए, आज कालोनी के सैकड़ो लोगों ने केस्को मुख्यालय का घेराव किया और जमकर हंगामा काटा। मुख्यालय में केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल के न मिलने पर बस्ती वासियों का नेतृत्व कर रहे पार्षद कमल शुक्ला बेबी पोर्टिको में ही धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक केस्को एमडी खुद आकर उनकी समस्या का खुद निराकरण नही करेंगे तब तक वह लोग इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे।



हाईकोर्ट के आदेश के बाद ऐलनगंज सेटलमेंट कालोनी को खाली करा चुके जिला प्रशासन की निगाह अब और कई क्षेत्रों में हैं। इसी कड़ी में अब तिलक नगर स्थित लक्ष्मण बाग कालोनी पर उनकी निगाहे ठहरी हुई हैं। यह कालोनी सरकारी न होकर ज़मीदार त्रिजुगी नारायण की थी। जिन्होंने इन लोगों को यह जमीन दान में दी थी पिछले 70 - 80 सालों से यहां दर्जनों परिवार अपना जीवन यापन कर रहे है। इस दौरान कालोनी वासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम लगातार अपनी बिजली का बिल दे रहे है  जिसका पूरा प्रमाण भी है लेकिन फिर भी केस्को द्वारा जबरन हमारी बिजली काट दी गयी  जिसकी शिकायत जिला प्रशासन, सीएम को भी की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद आज पार्षद कमल शुक्ला बेबी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कालोनी वासियों ने केस्को मुख्यालय पहुंचकर हंगामा काटा और बिजली को वापस करने को लेकर केस्को अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। केस्को अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है उच्चाधिकारी से बात कर मामले को देखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें