Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

कानपुर : समर कैम्प लगाकर बच्चों को दिया गया निःशुल्क प्रशिक्षण - UP SANDESH

कानपुर 5 जून 2018 (विशाल तिवारी) कानपुर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर आनन्दपुरी में बीस दिवसीय समर कैम्प आयोजित किया गया, कैम्प में 72 बालक , बालिकाओ  ने भाग लिया। समर कैम्प में जूडो, कराटे, कम्प्यूटर, मेहंदी, संगीत गायन तथा वंदन, रंगोली सीखने आए बच्चों ने बताया लोक नृत्य, बेल डिजाइन, सेल्फ जूडो कराटे, कंप्यूटर में बेसिक सिखाया गया। कक्षा 10 तथा 12 के छात्र-छात्राओं की नि:शुल्क शिक्षण की व्यवस्था की गई। समर कैम्प के दौरान विद्यालय के प्रबंधक  विकास जैन, आनन्द झा, रमेश विश्वकर्मा, शिव शंकर, पूनम गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री, उर्मिला, सलोनी, रूबी, प्रदीप मिश्रा, विधालय संरक्षक मुन्नी लाल वर्मा तथा बाहर से आये प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें