सपा विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीजी जोन को सौंपा ज्ञापन - UP SANDESH
कानपुर। विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीजी जोन अविनाश चंद्र को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में किसी अमन शुक्ला नामक भाजयुमों नेता से मारपीट हुई और वह गंभीर रुप से घायल हुआ घटना का कारण सोशल मीडिया पर राजनीतिक बहस को बताते हुए दोषी समाजवादी पार्टी को बताया जा रहा है। बार-बार दोषी को सपा नेता कहकर संबोधित किया जा रहा है। अमन शुक्ला जो भाजयुमों नेता बताया जा रहा है। नियमित शराब पीकर उत्पात करने वाला व क्षेत्र में खराब शोहरत का व्यक्ति है पहले भी अमन शुक्ला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर जेल जा चुका है। प्लाट पर कब्जे के भी कई प्रकरण भी उसके चर्चा में है घटना के दिन भी लोगों ने बताया कि अमन शुक्ला स्कार्पियो गाड़ी में बैठ कर शराब पी रहा था तथा नशे में होने के बाद सड़क पर बवाल कर रहा था। जिसका राहगीरों ने विरोध किया इस पर झगड़ा हुआ व अज्ञात राहगीरों ने उसे पीट दिया घटना के समय अमन शुक्ला बहुत नशे में था। विधायक ने कहा कि इस घटना को राजनैतिक मोड़ दिया जा रहा है। जबकि इस घटना से समाजवादी पार्टी का कोई देना देना नहीं है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों से खिलाफ कार्यवाही की जाए। एडीजी अविनाश चंद्र ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। मुख्य रुप से उपस्थित अमिताभ बाजपेई चंद्रेश सिंह मोहम्मद हसन रुमी अंबर त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें