दिव्यांग बोर्ड की समस्या को लेकर विकलांग एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - UP SANDESH
कानपुर। दिव्यांग बोर्ड में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को विकलांग एससोसिएशन के सदस्यों ने काशी राम संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विकलांग एससोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया कि दिव्यांग बोर्ड के अध्यक्ष समय से दिव्यांग बोर्ड नहीं पहुंचते हैं। जिसकी वजह से दूर दराज से आने वाले दिव्यंगजनो को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र लेने के लिये देर शाम तक रुकना पड़ता है। कई दिव्यांग बस और रेलवे स्टेशनों पर रात गुजारने को मजबूर होते हैं। यूडीआईडी कार्ड आवेदन पत्र सम्बंधित को 100 प्रतिशत दिव्यांगता व अंग भंग होने की स्थिति में ही आवेदन को अग्रसारित किया जाता है। भारत सरकार के दिव्यंगजन अधिनियम के अंतर्गत 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के यूडीआईडी कार्ड जारी करने का प्रावधान है और यहां रामदेवी स्थित काशीराम हॉस्पिटल में दिव्यंगता कई जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जहां बोर्ड के अधिकारी यूएचएम और लाला लाजपतराय हॉस्पिटल जाँच व एक्सरे के लिए भेजते हैं। जिससे दिव्यंगजनो को काफी परेशानी होती है। आज हमने ज्ञापन देकर मांग की है कि दिव्यांग बोर्ड व्यवस्था को ठीक किया जाए यदि हमारी मांग नही मानी गयी तो विवश होकर 30 जून को केबिनेट मंत्री सतीश महाना के आवास पर प्रदर्शन करे दिव्यांग बोर्ड के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें