Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

ब्राह्मण जागरूकता समिति के तत्वाधान में किया गया शरबत वितरण - UP SANDESH

कानपुर 6 जून 2018 (विशाल तिवारी) कल्यानपुर के केशव पुरम स्थित जलेश्वर धाम मंदिर में ब्राह्मण जागरूकता समिति के तत्वाधान में शरबत वितरण किया गया। सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चले शरबत वितरण में हजारों राहगीरों ने भीषण गर्मी में ठंडा शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। शरबत वितरण के दौरान मुख्य रूप से अभय दुबे, नवनीत शुक्ला, विपिन मिश्रा, तिलकराज पाठक, कृष्णा बिहारी अवस्थी, आर एन मिश्रा, आर ए त्रिपाठी शैलेंद्र द्विवेदी, अनिलेश दुबे, अजय ड्रग हाउस, हिमांशु, राजा अवस्थी, अर्पित त्रिवेदी, अनिल द्विवेदी, उपेन्द्र, नूपुर पंडित आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें