दबंगों ने पेट्रोल पंप पर की मारपीट और तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - UP SANDESH
कानपुर 26 जून 2018 (विशाल तिवारी) कानपुर में एक बार फिर दबंगो की कारस्तानी सीसीटीवी में कैद हुई है। जहां पेट्रोल भरवाने आये दबंगो ने पहले तो पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट की और फिर पेट्रोल पंप पर पथराव कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित जगदम्बा पेट्रोल पंप पर बीती रात करीब पौने 2 बजे 3 युवक अपाचे गाड़ी से पेट्रोल डलवाने आये। युवको ने पहले पेट्रोल पम्प में सेल्समैन से 200 रुपए का पेट्रोल भरने को कहा, जब सेल्समैन ने पैसे मांगे वो युवक बोले अभी 100 रुपये ले लो 100 बाद में देंगे। जिसपर सेल्समैन ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। इसके बाद तीनों युवक सेल्समैन से गाली गलौज और हाथापाई करने लगे। जिसके बाद पेट्रोल पम्प के और कर्मचारी बीच बचाव करने आये और तीनों युवक की पिटाई कर दी। उस समय तीनो युवक वंहा से देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए। फिर करीब 20 मिनट बाद अपने दस से बारह साथियो के साथ दोबारा पेट्रोल पम्प पर आए दबंगों ने कर्मचारियों पर हमला बोल दिया उनके साथ आये उनके साथियों ने बेल्ट और पत्थर चलाये। जिसके चलते पेट्रोल पंप के ऑफिस का शीशा भी टूट गया। जवाब में जब पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पथराव किया तो सभी युवक भाग निकले। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल अभी पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को तहरीर नही दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें