मुम्बई के रिहायशी इलाके में चार्टेड प्लेन क्रैश, मचा हड़कंप - UP SANDESH
मुंबई। गुरुवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत के नजदीक चार्टर्ड प्लेन गिर गया। प्लेन की टक्कर से इमारत के आसपास आग लग गई थी। घाटकोपर इलाके में हादसे के चंद मिनटों बाद उससे बाहर एक जलता हुआ शख्स निकला। घटना के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पनप गया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार, इस विमान में 7-8 लोग सवार थे। इस हादसे में दो लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं। घटना के बारे में पहले बताया जा रहा था कि ये चार्टर्ड विमान यूपी सरकार का है। इस दुर्घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें