Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दलालों ने यात्री को पीटा, यात्री ने गुस्से में फोड़ा टिकट काउंटर का शीशा - UP SANDESH

कानपुर 23 जून 2018 (विशाल तिवारी) सेंट्रल स्टेशन पर पर टिकटों की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते आज दलालों ने एक यात्री को पीट दिया और रेलवे पुलिस और अधिकारी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहे।



कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रोजाना लाखों यात्रियों का आना-जाना रहता है। यहां पर टिकट को लेकर जमकर मारामारी होती है। आरोप है कि तत्काल टिकट बनाने को लेकर रेलवे के अधिकारी सिर्फ दलालों को ही टोकन देते हैं। जिसकी वजह से यात्रियों और दलालों में आए दिन नोकझोंक होती है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां पर आरक्षण काउंटर पर एक आम यात्री से दलाल की मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों लहूलुहान हो गए। इसी दौरान यात्री ने काउंटर का शीशा भी तोड़ दिया। इतना सब कुछ होता रहा और रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। हंगामा हुआ और बवाल देखकर आरक्षण काउंटर पर काम बंद हो गया और कर्मचारी भाग खड़े हुए। दरअसल यहां पर रोज कुछ ना कुछ होता है मगर आज तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई। आम यात्रियों का कहना है कि उनकी टिकट नहीं हो पाती है और यहां पर दलाल रेलवे के अधिकारी वार रेलवे पुलिस की मिलीभगत से अपनी टिकट करा लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें