जिला प्रशासन ने गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया - UP SANDESH
कानपुर 2 जून 2018 (विशाल तिवारी) राष्ट्रव्यापी गंगा बचाओ अभियान के तहत पॉलीथीन मुक्त गंगा अभियान को स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने मुहिम तेज कर दी है। शनिवार सुबह से ही परमट घाट पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने गंगा को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया और लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाते हुए शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और महापौर प्रमिला पांडेय ने घाट के आसपास निरीक्षण किया। यही नहीं उन्होंने खुद भी नाव द्वारा गंगा से पॉलीथीन निकालकर पॉलीथीन मुक्त अभियान की शुरुआत की। जिसको लेकर जिला प्रशासन की टीमें गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए प्लास्टिक मुक्त की मुहिम छेड़ी हुई है। आज घाट पर जिला प्रशासन की टीम ने पॉलीथीन मुक्त अभियान के तहत गंगा के आसपास सफाई और स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया। मेयर प्रमिला पाण्डे ने कहा कि गंगा हमारी धरोहर है, जिसे बचाना हमारा कर्तव्य है। यह हमारी पहचान है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आगे आएं। सभी के सहयोग से यह कार्य पूरा किया जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें