Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

बाल भवन में सामाजिक संस्था ने डॉक्टरों को किया समान्नित - UP SANDESH

कानपुर। धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉ का सम्मान समारोह का आयोजन बाल भवन में एक सामाजिक संस्था द्वारा किया गया कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य अंकित अग्रवाल ने बताया कि डॉ को भगवान का दूसरा रुप कहा जाता है तो कोई उनको धरती का भगवान कहता है ऐसे ही कुछ समाज में अच्छा कार्य करने वाले डॉ का सम्मान समारोह का आयोजन बाल भवन में किया गया। जिसमें जनता के लिए समर्पित वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक डॉ आर एन चौरसिया का सम्मान किया गया। डॉ आरएन चौरसिया जनता के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं वह अपने कार्य डॉ को वह व्यवसाय रुप में नहीं देखते है सामाजिक सेवा के रूप में देखते हैं। अगर किसी मरीज के पास पैसे नहीं होते हैं तो वह निशुल्क इलाज भी करते हैं इसी तरह एक कई डाकू का सम्मान बाल भवन में किया गया। जिनका जिस समाज सेवा करना है। उन डॉ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के द्वारा। मुख्य रुप से उपस्थित अंकित अग्रवाल, डॉ आरएन चौरसिया, गौरव जैन, मनोज अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें