Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण - UP SANDESH

कानपुर। आज दिनांक 11 जून को अखिलेश कुमार मीणा एसएसपी कानपुर पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे 15 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन फीता काटकर किया गया। लड़कियों को लेकर बढ़ने वाली आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए लड़कियों को आत्मरक्षा में निपुण बनाने के लिए कानपुर पुलिस ने संकल्प लिया है। जिसमे आत्मरक्षा विशेषज्ञ शिहान विजय कुमार 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट पूरी टीम के साथ कानपुर पुलिस का साथ देने का संकल्प लिया। 15 दिवसीय समर कैंप के बाद विभिन्न डिग्री कॉलेजेस तथा स्कूलों में संपर्क कर नवम्बर माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। जो पूर्ण रूप से निशुल्क होगा, साथ ही साथ दो दिवसीय शनिवार और रविवार को प्रातः 7 बजे से स्पेशल महिला पुलिस और बच्चो को पुलिस लाइन सिविल लाइन में प्रशिक्षण दिया जायेगा।



15 दिवसीय निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण बाल निकुंज स्वरुप नगर में प्रारम्भ हुआ है। इस अवसर पर बच्चो ने हाथो की कला का प्रदर्शन पैरो की कला का प्रदर्शन तथा कई प्रकार से कोई अगर पकड़े तो उसके बचाओ के लिए पलक झपकते ही उठा कर पटक देने का भी प्रदर्शन भी किया है।



विजय कर्राटे क्लास की और से लड़कियों को अपने भीतर छुपी ताकत को जानने का, पहचानने का, और उस ताकत को इस्तेमाल करने का तरीका बताया है। जिसमे क्रीड़ा भारती के संजीव पाठक जी, तथा विजय कराते क्लासेज से शिहान ऋषिकेश कुमार, सुनील कुमार, राजेश विश्वकर्मा, प्रशिक्षक गौरव कुमार, मोहित थापा, राजू  गुप्ता, नैना सविता अंजलि पूनम गुप्ता आदि उपस्थित थे। पंजीकरण हेतु 9935248775 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया, जिसमे स्थान प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी जायगी।



इलाहाबाद नेशनल कराटे चैंपियनशिप में इनको मिले मैडल - कृष्णा गुप्ता 2 गोल्ड मैडल, परिवर्तक पटेल 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मैडल, हर्षित कुशवाहा 2 गोल्ड मैडल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें