Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

नेतागिरी चमकाने के लिए लिया बच्चों का सहारा, बिना परमिशन कालपी रोड किया जाम - UP SANDESH

कानपुर 14 मई 2018 - शराब ठेके के विरोध में बिना परमिशन अकादमी के मैनेजर ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए कालपी रोड जाम करवा दिया और बाकायदा एक संगठन के नाम से मीडिया के लिये प्रेस नोट भी जारी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगो और छात्रों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। एक ओर बिना परमिशन कालपी रोड जैसी व्यस्ततम सड़क को जाम कर दिया गया लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई भी कार्यवाही नही की है तो दूसरी ओर पुलिस के आलाधिकारी प्रदर्शनकारियों के आगे निवेदन करते हुए नजर आए।


कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र स्थित कैवल्य अकादमी के मैनेजर और विकास मोर्चा के संस्थापक विनोद शुक्ला ने बिना प्रशासनिक परमिशन के अकादमी के बच्चों और विकास मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर शराब ठेके के विरोध में कालपी रोड जाम कर करवा दी और पहले से प्रयोजित कार्यक्रम के तहत खुद प्रदर्शन स्थल से गायब  रहा और कुछ देर के बाद प्रदर्शन स्थल पर नजर आया। पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया का सहारा लेकर किया जा रहा था प्रदर्शन का आवाहन। आपको बता दे कैवल्य अकादमी आईएएस, पीसीएस, रेलवे , बैंकिंग, एसएससी आदि की कोचिंग देता है और सैकड़ो छात्र और छात्राएं यहाँ अपना भविष्य बनाने के लिए आते हैं। कोचिंग का मैनेजर विनोद शुक्ला विकास मोर्चा नाम के संगठन का अध्यक्ष और संस्थापक भी है। और इसी नाम से प्रेस नोट भी जारी किया गया। सवाल यह है कि जिस तरह से राजनीति चमकाने के लिए बच्चो का सहारा लिया गया और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। अगर पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही करती है तो उसकी जद में कोचिंग में भविष्य बनाने के लिए आने वाले बच्चे भी होंगे। अगर जाम खुलवाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ता तो लाठियां भी बच्चो पर ही पड़ती। फिलहाल अब सवाल यह है कि कानपुर पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करता है।

विकास मोर्चा संगठन के लेटरपैड पर जारी किया गया प्रेस नोट


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें