Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे - UP SANDESH

कानपुर 13 मई 2018 (विशाल तिवारी) सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में किदवई नगर के ब्लॉक स्थिति वृद्धाश्रम मदर्स डे मनाया गया। ज्योति शुक्ला ने बताया कि मदर्स डे के उपलक्ष्य में आज वृद्धाश्रम में मदर्स डे को धूमधाम से मनाया जा रहा है। सबसे पहले केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। इसके उपरांत गाने का आयोजन किया गया। जिसमें मां से संबंधित गाने गाए गये। गानों को सुनकर सभी की आंखें नम हो गई। इसके उपरांत सपोर्ट फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने एवं कार्यकर्ताओं ने एक गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वृद्ध माताओं के साथ खाने पीने का इंतेजाम किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्योति शुक्ला ने कहा कि वृद्धा आश्रम में जब कोई घर का बड़ा बूढ़ा जाता है तो घर की तरक्की भी घर से चली जाती है। सभी लड़के को तो दोस्त देते हैं कि अपने मां बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ आया लेकिन लड़के से ज्यादा दोषी वह बहू होती है, जो अपने साथ ससुर को घर में रख नहीं पाती है। खुद के मां बाप अगर यह परेशानी हो तो वह खड़ी हो जाएगी लेकिन साथ ससुर को वृद्धाश्रम में पहुंचाने का जो मुख्य दोषी होता है, वह बहू होती हैं। ज्योति शुक्ला ने बताया कि सभी माताओं को उपहार भेंट किए गए और संस्था की तरफ से खाने पीने का सामान भी दिया किया गया है। वृद्धा आश्रम की सभी बुजुर्ग महिलाओं ने ज्योति शुक्ला को आशीर्वाद दिया और कहा कि काश हमारी बहू ऐसी होती तो आज हम यहां ना होते। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से उपस्थित ज्योति शुक्ला, शशि, दीपक, कविता, नूतन, पवन शुक्ला, बबिता, प्रवीण आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें