Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

महापौर ने बरगद का पेड़ लगाकर की अभियान की शुरुआत - UP SANDESH

कानपुर 19 मई 2018 (विशाल तिवारी) पर्यावरण बचाने के लिए 92.7 बिग एफएम ने पेड़ गोद लेने की पहल की, जिसमें बताया गया कि कानपुरवासी एक पेड़ लगाये और उसे गोद भी लेकर उसकी देख-रेख करें। इस अवसर पर म्युजिक जॉकी शिव ने पहला पेड़ भी गोद लिया।


कार्यक्रम में शहर की महापौर प्रमिला पाण्डे ने बिग एफएम कीक टीम के साथ नानाराव पार्क में बरगद का पेड़ लगाया। बूढा बरगद जो कि स्वतंत्रता संग्राम की निशानी था व कुछ समय पहले गिर गया था। उसी स्थान पर बरगद का पेड लगाने के साथ ही नीम तथा कई अन्य प्रजातियों के पेड भी लगाये गये। महापौर ने कानपुर की जनता से आवाहन किया कि हर काई एक पेड़ गोद लें। इस  कड़ी में बिग एफएम सुनने वालों को पेड़ गोद ले कानपुर की वायु को स्वच्छ करने का आवाहन करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें