Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

बच्चों में सर्वशक्तिमान प्रतिभा गुण होते है : जितेंद्र चौहान

कानपुर 21 मई 2018 (अमित राजपूत) हर बच्चे को भगवान ने कुछ प्रतिभा और गुण दिया है। उन प्रतिभाओं को बाहर लाने और दुनिया के सामने प्रस्तुत करना स्कूलों, शैक्षिक संस्थानों का मौलिक कर्तव्य है। यह बात सिविल बार एसोसिएशन व आल पैरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने एक प्रतिष्ठित विद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह में कही। जितेन्द्र चौहान ने कहा इस तरह के आयोजन बच्चों की मानसिक क्षमताओं के विकास में भी एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। वार्षिक आयोजन छात्रों की अधिकतम भागीदारी के साथ एक बड़े पैमाने पर संगठित करने और जश्न मनाने के लिए विद्यालयों में परम्परा में शामिल होना चाहिए।  विद्यालयों के वार्षिकोत्सव से हमें छात्रों और शिक्षकों दोनों के कड़ी मेहनत और दृढ़ता के माध्यम से हासिल की गई सफलता को सार्वजनिक रूप से जश्न मनाने का मौका मिलता है। प्रतिभा सम्मान के महत्व पर बल देते हुए कहा कि विद्यालयों में पुरस्कार वितरण समारोह का उद्देश्य मात्र शिक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए के लिए ही नही बल्कि उन अतिरिक्त छात्रों की प्रतिभा को पहचानना चाहिए जिन्होंने शिक्षा के अलावा दूसरे संबंधित क्षेत्रों में चमकने के लिए खुद को प्रेरित किया है।कहा कि छात्र जीवन में पुरस्कारों का बड़ा महत्व होता है। इससे छात्रों में आगे बढऩे की ललक जागती है और पुरस्कार अच्छे व्यवहार को और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है संस्था के प्रबंधक ने कहा कि उनका शैक्षिक संस्थान पिछले ग्यारह वर्षो से शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में  विषयों को समझा कर किताबी बोझ के झगड़ों का समाधान करके बालक के शारिरिक, बौध्दिक व शैक्षिक स्तर को समृद्ध बनाने और आगे भी इसमें उत्तरोत्तर बर्द्धि का लक्ष्य है। प्रमुख रूप से महेन्द्र सिंह तोमर, रामकृपाल शर्मा, हाकिम सिंह, राजेन्द्र, मनोज, संजीव, मनीश, आशीष, सोनम, अंशु, उषा, सुरेन्द्र, हरिगोबिन्द, अनिल कुमार, गोपाल गुप्ता, आदि लोग उतस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें