आसिफा के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग - UP SANDESH
कानपुर 22 अप्रैल 2018 (स्वप्निल तिवारी) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची आसिफा के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को सजा दिलाने के लिए, देश के हर कोने से लोगों ने आसिफा को इंसाफ दिलाने की आवाज उठानी शुरू कर दी है। आसिफा के दोषियों को सजा दिलाने के लिए राधे कृष्ण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय गुप्ता नेतृत्व में बारादेवी पुलिस कॉलोनी में कैंडल मार्च निकाला गया। आसिफा की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी लोगों ने आसिफा के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की इस मौके पर विनोद गुप्ता, संजय गुप्ता, अरविंद प्रताप, रश्मि देवी, कोमल गुप्ता, अंकित सविता, चन्दन ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें