प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्मानित किये गए बीएनएसडी इंटर कॉलेज के बच्चे - UP SANDESH
कानपुर 18 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि कानपुर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आईएएस सौम्या अग्रवाल ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जव भविष्य की कामना की। भारत सरकार की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल 23 छात्र-छात्राओं तथा उ0प्र0 सरकार की एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा की उच्चतम प्रतिष्ठापूर्ण सूची में शामिल प्रतीक पटेल व पियूष अग्निहोत्री सहित 92अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सफल छात्र प्रतीक, अक्षित, वेदांश, उत्कर्ष, प्रबल, दीपक, दिव्यांशु, उत्कर्ष शुक्ल, आनन्द, सरस, वैभव, शिशिर, शंशांक आदि को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें