Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

विकास कार्य में लापरवाही, बनी जनता का सिर दर्द - UP SANDESH

कानपुर 26 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) सरकारी विभागों में बरती जा रही लापरवाही में कोई भी सुधार नही हो रहा है। अव्यवस्थाओं की पोल खुलने पर सम्बन्धित जिम्मेदार जांच एवं कार्यवाही की रटी-रटाई बात करते है। जबकि परिस्थितियों में कोई सुधार लाने का प्रयास नही होता है। फजलगंज औधोगिक क्षेत्र में बीते डेढ़ साल से कुछआ चाल से काम चल रहा है। नाला तो बना लेकिन सड़क पर पानी भरा रहता है। जिससे औधोगिक क्षेत्र के उधमियों, व्यापारियों तथा स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो का कहना है कि पानी की समुचित निकासी नही है। बीते दिनो हुई बारिश में पूरी सड़क में पानी भर गया था। वहीं सड़क चलने की दृष्टि से खतरनाक हो गयी है।


बताते चले की फजलगंज औधेागिक क्षेत्र में नगर निगम द्वारा लगभग 6 करोंड़ रूपये से विकास कार्य पिछले डेढ़ साल से कराये जा रहे है। लोगों का कहना है कि कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है जो अभी तक पूरा नही हो सका है। नागरथ चैराहा से संतनगर चैराहे का रास्ता खतरनाक हो चुका है। नाला बनने के बाद भी पानी भर जाता है। वहीं सड़क से पानी निकलने का कोई स्थान नही है। सड़क के किनारे सिल्ट पड़ी है। वहीं गड्ढों में पैचवर्क के नाम पर मलवा डाल तो दिया गया लेकिन ठीक से सड़क मोटरेबल तक नही की गयी, सिर्फ मलबे को लोडर से दबा दिया गया है। ऐेसे में धीरे-धीरे सड़क पर पड़ा मलबा निकल आता है और गड्ढे होने के कारण राहगीरों को मुसीबत उठानी पड़ रही है। कई बार वाहन चालक और राहगीर यहां गिरकर चुटहिल हो चुके है। लोगों का कहना है कि जब विकास कार्य शुरू किया गया था तो उन्हे इत्मिनान हो गया था कि अब उन्हे समस्या से निजाद मिल जायेगी लेकिन डेढ़ वर्ष के बाद भी कार्य पूरा नही हो सका और समस्या और भी बढ़ चुकी है। वहीं सम्बन्धित अधिकारी ने काम में लापरवाही बरतने के लिए संबधित ठेकेदार तथा अभियंता के खलाफ कार्यवाही करने बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें