Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

युवती की हत्या कर सड़क पर फेंका शव - UP SANDESH

कानपुर देहात 25 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) अकबरपुर थाना क्षेत्र की रनियां चौकी के बंजारी ताला गांव में अज्ञात लोगों ने मंगलवार रात को एक युवती की हत्या कर दी। युवती का शव बंजारी ताला गांव के पास की बस्ती की और जा रही सीसी सड़क के किनारे पर पड़ा मिला। हत्या की सुचना पर गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवती के चेहरे व शरीर पर नोकदार चीज से प्रहार किए गए है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के मुताबिक रात क तकरीबन १ बजे एक कार वहाँ तक गई थी। उसके बाद वह वापस लौट गई। इससे कार से ही शव लाकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। सहलगों का सीजन होने के कारण ग्रामीणों ने कार पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अकबरपुर कोतवाल ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शव को किसी कार के जरिए रात के समय फेंका गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें