ओवरटाइम घटाने से नाराज आयुध निर्माणी कर्मचारियों ने जी० एम० को सौंपा ज्ञापन - UP SANDESH
कानपुर 24 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) आयुध निर्माणी कर्मचारियों के ओवरटाइम में 54 घंटे की जगह 51 घंटे होने से नाराज कर्मचारियों ने कटौती को देखते हुए इंटक की यूनियन ने की आयुध निर्माणी में महाप्रबंधक को सोमवार को ज्ञापन दिया। संगठन ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि यदि अतिरिक्त समयोपरि में अगर कोई छेड़छाड़ की गई तो फिर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रेम शंकर गुप्ता, महामंत्री विनोद तिवारी, धीरज श्रीवास्तव, आर डी द्विवेदी, मनीष सिंह अभिषेक पाल, तरुण सिंह, विजय कुमार तिवारी, विनोद यादव, डी भट्टाचार्य, ओमकार चतुर्वेदी, शशिकांत उपाध्याय, अवधेश तिवारी, ए बी सिंह, डी एस सहगल, राकेश शर्मा, सुनील यादव, शैलेंद्र पांडेय, जितेंद्र पांडेय, तिलक चन्द्र, सभी कर्मचारी यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें