Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास ने राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान


कानपुर 6 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) अयोध्या के राम मंदिर निर्माण पर श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मामले में समझौते का प्रश्न ही नहीं है। नृत्य गोपालदास ने ये भी कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो मोदी और योगी जनता का विश्वास खो देंगे। शुक्रवार को सरसैया घाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु दिन में ही सपने देख रहे हैं और अयोध्या में भव्य बाबरी मस्जिद के निर्माण की बात कर रहे हैं। उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। अयोध्या में न कभी बाबरी मस्जिद थी न है और न ही रहेगी। अयोध्या में बहुत सी मस्जिदें हैं। उन्हें जहाँ नमाज पढ़नी हो जा कर पढ़ें, कोई रोक नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि शिया समुदाय चाहता है कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो, लेकिन सुन्नी समुदाय विरोध कर रहा है। भगवान राम हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हैं। हर हाल में वहा मंदिर का निर्माण होना चाहिए। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि भगवान की कृपा से केंद्र में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पूर्ण बहुमत की सरकार है। हालाकि उम्मीद है कि 2019 में हर हाल में मंदिर बन जाएगा।  उन्होंने कहा कि वह समय आ गया है जब मोदी और योगी के कार्यकाल में ही जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें