Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

नौबस्ता पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर मोबाइल चोर

कानपुर 6 अप्रैल 2018 (स्वप्निल तिवारी) नौबस्ता पुलिस द्वारा दो शातिर मोबाइल चोरो को प्रताप होटल के मोड के पास से यशोदा नगर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये शातिरों के पास से 8 मोबाइल, एक पर्स तथा 9500 रू० व मोटरसाइकिल बरामद की गयी।


पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में सलमान पुत्र शहाबुददीन निवासी 11/88 मकबरा ग्वालटोली थाना तथा मेराज आलम उर्फ भैया पुत्र असलम खान निवासी 151 मछरिया के रहने वाले हैं। पूंछतांछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उनके पास काली पल्सर है। जिससे वे अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोबाईल लूट की वारदारो को अंजाम देते है। चोरों ने बताया शाम के समय दोनो अपनी मोटरसाइकिल से थाना बाबू पुरवा, नौबस्ता, बर्रा गोविन्द नगर क्षेत्र में घूमते थे तथा एकांत में जाने वाली महिलाओं, व्यक्तियों से झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन व पर्स छीनने का काम करते थे तथा मोबाइलों को औने पौने दामों पर राह चलते लोगो को बेंच भी देते थे। शातिरो ने एक महिला का पर्स छीना था जिस सम्बन्ध में थाना नौबस्ता में मुकदमा पंजीकृत है। घटना के अनावरण हेतु आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर अभियुक्त की फोटो की शिनाख्त पीडिता से कराए जाने पर उसने पर्स व अभियुक्त की पहचान की तथा गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथयों एवं उनके क्रिया कलाप तथा अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। वहीं शातिरो का कहना है कि वह यह काम अपनी शौक के लिए करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें