Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

मानव सेवा उत्थान समिति ने मरीजों को वितरित किये फल


कानपुर 6 अप्रैल 2018 (स्वप्निल तिवारी) मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में सतपाल जी महाराज की माता श्री राज राजेश्वरी देवी की जयन्ती के अवसर पर केपीएम चिकित्सालय बिरहाना रोड में भर्ती  मरीजो को फल वितरण किया गया।



कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर प्रमिला पांडेय एवं चिकित्सा अधीक्षिका ज्योति सक्सेना व हंस मंदिर प्रभारी साध्वी पार्वती बाई द्वारा किया गया। साध्वी सुश्रेष्ठा बाई ने भर्ती मरीजों को फल एवं आध्यात्मिक साहित्य आशीर्वाद रूप में प्रदान किया तथा उनके स्वास्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर सुनील बजाज, डा० शैलेन्द्र, सुशील पोरवाल, रामआसरे पोरवाल, संदीप गुप्ता, शैलेश गुप्ता, राहुल चन्देल, अश्वनी पाल, प्रियंका गुप्ता आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें