Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

योगीराज में कानून-व्यवस्था चौपट, भाजपाई दिखा रहे दबंगई : शिवपाल यादव

कानपुर 15 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) सत्ता से सरकार जाने से बौखलाये समाजवादी पार्टी के नेताओं की बयानबाजी जारी है। खुद को दूध का धुला बताने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजकल सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी पर बयानबाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद भी यूपी में अपराध कम नहीं हो रहा है। इसका मतलब साफ है कि अपराधियों पर उनकी चेतावनी का उल्टा असर हो रहा है। प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार की कार्य व्यवस्था से बहुत त्रस्त है। यह बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कही। शिवपाल सिंह यादव गाधीग्राम चकेरी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे। रविवार की विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने कानपुर आये पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का जो गठबंधन होगा। वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार का सूपड़ा साफ कर देगा। अच्छे दिन व 15 लाख हर खाते में आने का वादा करने वाली भाजपा ने जनता को छलने के अलावा कोई काम नहीं किया है। केंद्र व सूबे की सरकार हर स्तर पर विफल है। उन्नाव जिले में सरकार अपने दोषी विधायक को बचाने में लगी रही। अपनी आगे की राजनीतिक रणनीति के बारे में उन्होंने इंतजार करने की बात कही। पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। यहां अपराधी बेखौफ और पुलिस प्रशासन असहाय है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मंत्री भी अधिकारियों को धमकाने और दबंगई दिखाने का नया रिकार्ड बना रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें