प्रधानमंत्री के अह्वान पर कानपुर में भाजपाइयों ने रखा उपवास
कानपुर 12 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अह्वान पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी की अध्यक्षता में गुरुवार को लोकतन्त्र की रक्षा के लिए नगर के चेतना चौराहे पर सामूहिक रूप से उपवास पर बैठे। इस दौरान नेताओं ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोलते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की। उपवास पर बैठे सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में विपक्ष रोड़ा अटका रहा है। इस दौरान कड़ी धूप में भी भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने काग्रेस को कठघरे में खड़ा किया और उस पर संसद को न चलने देने का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 वर्ष की उपलब्धियों का भी उपवास के दौरान खुलकर जिक्र किया। काफी देर तक वहां से गुजरने वाले राहगीर और आम जनता ये बात ना समझ सकी की भाजपा नेता उपवास कर रहें हैं या शक्ति प्रदर्शन आसपास के स्कूली बच्चे भी कार्यकर्ताओं के इस उत्साह को न भांप सके। भाजपा नेताओं के उपवास के कारण यातायात की व्यवस्था घंटों डमाडोल रही। जिस कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष दिनेश राय ने किया। उपवास में विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, गोपाल अवस्थी, विनोद शुक्ला, पूनम कपूर, नीरज चतुर्वेदी ,अनूप अवस्थी, मुकुंद मिश्रा, हरीश मतरेजा, सुरेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें