चुनावी अखाड़े में उतरे ऑर्डनेंस फैक्ट्री कर्मचारी यूनियन के 10 प्रत्याशी - UP SANDESH
कानपुर 16 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) ऑर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर में कार्यसमिति सदस्य का चुनाव 28 अप्रैल को होना है। सोमवार को कर्मचारी यूनियन इंटक के 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रेम शंकर गुप्ता और महामंत्री विनोद तिवारी के द्वारा 10 प्रत्याशियों का नामांकन सह श्रम कल्याण आयुक्त वसिमुलहक के समक्ष कराया गया। चुनाव में दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे है। जिसमें अभिषेक पाल, अर्जुन तिवारी, अवधेश नाथ तिवारी, डी भट्टाचार्य, मनीष कुमार द्विवेदी, मनीष कुमार सिंह, शशिकांत उपाध्याय, तरुण सिंह, विजय कुमार तिवारी, विनोद कुमार यादव शामिल है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान कर्मचारी नारेबाजी करते हुए संगठन कार्यालय से श्रम कल्याण कार्यालय पहुंचे और प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान संगठन कार्यालय पर भारी भीड़ लगी रही। चुनाव में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए उम्मीदवार संस्थान के अलावा डोर टू डोर प्रचार पर जोर दे रहे हैं।
इस मौके पर धीरज श्रीवास्तव, आर डी द्विवेदी, ओमकार चतुर्वेदी, ए बी सिंह, डी एस सहगल, हरिनारायण सिंह, राकेश शर्मा, सुनील यादव, पदम सिंह, रविंद्र गुप्ता, आशुतोष, प्रमोद तिवारी, विकास आनंद, राकेश, आनंद तिवारी, राजकुमार, कमलेश, जितेंद्र यादव, हरिंदर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें