Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

शहीद वीरपाल के अंतिम संस्‍कार में टूटी दलगत सीमाएं

कन्‍नौज. शहीद वीरपाल के अंतिम संस्‍कार में आज तमाम दलगत सीमायें टूट गयीं. भारतीय जनता पार्टी से सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शहीद वीरपाल की पत्नी राममूर्ति को 35 लाख की एवं मां विद्यावती को 15 लाख की चेक प्रदान की. उन्‍होंने बताया कि शहीद के नाम से गांव की एक पक्की सड़क का निर्माण होगा व बेटे को सरकारी नौकरी दिलाई जाएगी। 



इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, ति‍रवा विधायक कैलाश राजपूत, पूर्व विधायक बनवारी लाल, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप, जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह, ब्लाक प्रमुख तिरवा अजय वर्मा, राघव दुबे, सतीश पाल, वीर सिंह भदौरिया, भरत पाल सिंह सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से इंजीनियर अनिल पाल, प्रोफेसर राम बक्स वर्मा, देशराज पाल, व नवाब सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें