Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

आईरा की जिला स्तरीय मीटिंग सम्‍पन्‍न


नजीबाबाद. ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा की जिला स्तरीय मीटिंग आज नजीबाबाद में आयोजित की गई। पत्रकारों के हित की आवाज को बुलंद करने वाले राष्ट्रीय संगठन आईरा की मीटिंग का आयोजन बिजनौर के नजीबाबाद में किया गया। जिसमें वर्तमान पत्रकारिता व पत्रकार हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया, मीटिंग में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय चेयरमैन व जिला अध्यक्ष शफाकत एस भारती सहित जाब्ता गंज चौकी इंचार्ज आशीष तोमर सभी ने अपने विचार रखे। 
 
 
मुख्‍य अतिथि राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर तारीक ज़की ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रही है। सभी पत्रकार साथियों को सच्ची पत्रकारिता करने के साथ साथ शासन प्रशासन का भी सहयोग लेना चाहिए, जिस विभाग का आप समाचार प्रकाशित कर रहे हैं उस विभाग के अधिकारी का वर्जन भी छापना अनिवार्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन बुधवार को नजीबाबाद कार्यालय पर ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन-आईरा की बैठक हुई। राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर तारीक ज़की ने कहा कि आज पत्रकारिता जोखिम भरा हो चुका है, वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकार साथियों को चाहिए कि वह खबरों के तथ्यों के आधार पर प्रकाशित करें। ताकि किसी जोखिम से बच सकें। उसी के साथ ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शफाकत एस भारतीय ने एक शेर के साथ कहा कि यु बद चलन हवाओं का रुख मोड़ देंगे या खुद को कलमकार कहना छोड़ देंगे। जिस दिन ना लिख सके सच्चाई के लिए कागज को फाड़ देंगे कलम को तोड़ देंगे । जिलाध्‍यक्ष ने कहा कि हमारा संगठन हर पीड़ित पत्रकार के साथ है उन्होंने सभी पत्रकारों से आग्रह करते हुए कहा है कि वह अपनी कलम का सदुपयोग करें। 
 
 
बैठक में सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष शफकत एस भारती ने नजीबाबाद नगर अध्यक्ष हिमांशु तायल को नगर अध्यक्ष व मुशर्रफ अली को नगर महामंत्री महमूद रजा को तहसील प्रभारी व बढ़ापुर नगर अध्यक्ष मनदीप धामपुर नगर अध्यक्ष अमित नगीना नगर अध्यक्ष साजिद झालु नगर अध्यक्ष खुर्शीद आलम मंडावर नगर अध्यक्ष मुस्तकीम मनोनीत करते हुए मनोयन पत्र दिया। इस दौरान प्रदेश सचिव कुलदीप कुमार मोर, प्रदेश संगठन सचिव शमशाद मुल्तानी, जिला संगठन महासचिव राजेश सिंघल, जिला संयोजक शहजाद मलिक, जिला उपाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा, कानूनी सलाहकार अभिनव अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अदनान राईन, जिले से आए पत्रकार साथी नहटौर नगर अध्यक्ष ऋषभ जैन, भारद्वाज जी, शाहनवाज, पंडित कृष्ण कुमार कौशिक, पंडित अमित कौशिक,महिला विंग की जिलाध्यक्ष सपना वर्मा, उपाध्याय तरन्नुम, जलालाबाद नगर अध्यक्ष इमराना, बागुवाला से आए पी एस राठी, सौरभ अग्रवाल आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें