Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

बिजली कर्मियों की तानाशाही झेल रहे हैं तालग्राम के लोग

कन्नौज (पवन कुशवाहा). जनपद के तालग्राम फीडर से जुड़े इलाके में लाइट का यूं वक्‍त बेवक्‍त चले जाना लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। लोगों का कहना है कि ईलाके में बिजली का हाल बेहाल है, किसान परेशान हैं धान की फसल की रोपाई में दिक्क्क्त हो रही है, कोई भी कारखाना इत्यादि भी नही चल पा रहा है। 



आरोप है कि स्‍थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायत की लेकिन अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। अधिकारियों द्वारा यहां ओवर लोडिंग की समस्या बताई जाती है। पूरे क्षेत्र की लाइट मात्र मुठ्ठी भर कर्मचारियों के सहारे ही दौड़ रही है। नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया की पूरे फीडर पर एक या दो पक्‍के कर्मचारी हैं बाकी सब प्राइवेट कर्मचारी है जो अपनी जिम्मेदारी का सही प्रकार से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। यहां ओवर लोड की समस्या है पर इसका स्‍थाई निवारण करने के बजाये यहां पर लाइट को काटना कतई उचित नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें