चार माह की बच्ची को छोड़ युवती ने लगाई फांसी
बहराइच (ब्यूरो). थाना हरदी अंतर्गत ग्राम कपूरपुर के बाहर आम के पेड़ पर ग्रामीणों द्वारा आज एक युवती का शव लटकता देखा गया | जिसकी सूचना हरदी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची हरदी पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया |
मृतका की पहचान प्रीति देवी उम्र लगभग 20 वर्ष पत्नी नान्ह उर्फ प्रदीप पुत्र सुखानंद उम्र 25 वर्ष निवासी कपूरपुर के रूप में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की शादी अभी 4 वर्ष पूर्व छेदी निवासी बांसगढ़ी अरनवा के यहां से हुई थी. मृतका के पिता छेदी ने बताया कि अभी हमारी लड़की हमारे घर से दिनांक 26-06-2020 को ही ससुराल आई है. मृतका की गोद में 4 माह की एक बच्ची भी है, शव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उपस्थित थी. जिसमे कई गांव के लोग शामिल थे, उसमें से एकाध को छोड़कर बाकी और किसी के चेहरे पर मास्क या फेस कवर नहीं था. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें