Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

खतरा टला - कानपुर से खदेड़ दिया गया टिड्डी दल

कानपुर. जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज बताया कि गंगा बैराज की तरफ से कानपुर नगर जनपद में टिड्डी दल का आगमन हुआ था, लेकिन टिड्डी दल के संभावित खतरे को देखते हुए पहले से अलर्ट जारी कर दिया गया था और पूरी तैयारियां कर ली गई थीं, जिसके चलते टिड्डी दल को कानपुर से खदेड़ दिया गया है।




पुलिस प्रशासन और मुख्य रूप से कृषि विभाग के उपनिदेशक कृषि और उनकी टीम, कृषि सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में तकनीकी टीम और फायर ब्रिगेड की टीम सभी पहले से लगी हुई थीं और लोगों ने इसमें पूरा सहयोग दिया। सभी के समेकित प्रयास से यह टिड्डी दल अभी जनपद की सीमा के बाहर सुरक्षित रूप से खदेड़ दिया गया है। 


यह दल गंगा बैराज के बाद मंधना साइड से होते हुए चौबेपुर की तरफ कुछ गांव को टच करते हुए और रायपुर, गोपालपुर क्षेत्र से होते हुए वर्तमान में कानपुर देहात जनपद की सीमा में प्रवेश कर गया है। उन्‍होंने कहा कि हमारे अधिकारियों ने और स्‍थानीय लोगों ने एक टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करते हुए सफलतापूर्वक टिड्डी दल को बाहर निकालने का कार्य किया है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें