Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

जैसे जैसे प्रदूषण बढेगा वैसे वैसे सांसे होंगीं कम : रिपोर्ट


नई दिल्ली. मौसम में बदलाव के साथ ही दिल्ली में अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। सुबह व शाम के समय प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। दोपहर के समय तेज धूप की वजह से यह कभी-कभार यह सामान्य स्तर पर आ जाता है। अगले पखवारे में जब पराली जलाने का सिलसिला शुरू होगा, तो दिल्ली की हवा और अधिक प्रदूषित हो जाएगी।

तमाम कोशिशों के बावजूद, दिल्ली का एयर इंडेक्स सितंबर के अंत में ही खराब स्तर को छूने लगा है। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 201, भिवाड़ी का 298, गुरुग्राम का 292, फरीदाबाद का 206, गाजियाबाद का 248, ग्रेटर नोएडा का 202 और नोएडा का 257 दर्ज हुआ। ईपीसीए और सीपीसीबी ने इस साल करीब एक महीने पहले यानी सितंबर की शुरुआत में ही प्रदूषण से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी थीं।

अक्टूबर में पिछले तीन सालों से दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। अक्टूबर 2015 में बेहद खराब स्तर के 9 दिन, 2016 में 4, 2017 में 14 दिन मिले। जबकि अगर खतरनाक स्तर के प्रदूषण की बात करें तो 2015 में यह नहीं था। 2016 में 3 और 2017 में एक दिन इस स्तर का प्रदूषण दिल्ली ने झेला। वहीं खराब स्तर के 2015 में 7, 2016 में 20 और 2017 में 10 दिन दिल्ली ने झेले। दिल्ली में इस साल अब तक 4 में से दो दिन खराब स्तर का प्रदूषण रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें