मंदी के साये में पूरा विश्व, धीरे धीरे बढ़ रहा मंदी का खतरा
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस बार की मंदी 2008 की मंदी से भी ज्यादा घातक होगी। आईएमएफ ने कहा कि यदि फिर से गंभीर मंदी की स्थिति पैदा होती है तो अमेरिका में 5,000 अरब डॉलर की सार्वजनिक संपत्ति डूब जाएगी। आईएमएफ ने कहा कि मंदी से अमेरिका को मात्र कर्ज और घाटा बढ़ने से बहुत अधिक नुकसान होगा।
आईएमएफ की जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर की कई सरकारों के समक्ष इसी तरह का खतरा है। इसके बावजूद सरकारें स्पष्ट तौर पर अपनी संपत्ति या नेटवर्थ के बारे में खुलासा नहीं करती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे नीति निर्माताओं को कुछ जानकारी नहीं हो पाती, जबकि वे इस तरह की सूचना का इस्तेमाल कर आर्थिक जोखिमों को टालने में मदद कर सकते हैं। आईएमएफ इसी सप्ताह इंडोनेशिया में विश्व बैंक के साथ सालाना बैठकों का आयोजन कर रहा है। आईएमएफ ने सोमवार को वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के परिदृश्य को घटाया है। आईएमएफ ने इसके पीछे प्रमुख वजह बढ़ते व्यापार तनाव को बताते हुए कहा कि अगले साल और उससे आगे अमेरिका की वृद्धि दर सुस्त पड़ेगी।
10 October 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें