दिल्ली में जलेंगे ग्रीन पटाखे
नई दिल्ली / दिवाली के मद्देनजर पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक तरफ जहां लोगों में बैन हटने की खुशी है तो वहीं पर्यावरण अधिकारी भी इस मामले में संतोष जता रहे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले में जिन कम प्रदूषण और कम आवाज़ वाले पटाखे यानी ग्रीन पटाखों का जिक्र है वो आखिर क्या है?
दिल्ली में आपको अगर अभी पटाखे ख़रीदने हैं तो केवल उन दुकानों से मिलेंगे जिनके पास परमानेंट यानी साल भर का पटाखे बेचने का लाइसेंस है। दरअसल, जो दुकानदार केवल दिवाली के मौके पर पटाखे बेचते हैं, उन्हें अस्थाई लाइसेंस मिलता है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अभी लाइसेंस जारी नहीं किए हैं। दुकानदारों में इस बात को लेकर कन्फ़्यूजन है कि दिवाली इतने नज़दीक है लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
25 October 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें