Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

जापान में तबाही का दौर जारी भूकंप के बाद अब भूस्खलन


टोक्यो / जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो में गुरुवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 6.7 मापी गई। सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के कारण भूस्खलन की चपेट में आने से 12 लोग घायल हो गये तथा 19 लोग लापता हैं।
सरकारी टेलीविजन के अनुसार अत्सुमा शहर के ग्रामीण क्षेत्र में पर्वतश्रेणी के साथ लंबीदूरी तक भूस्खलन फुटेज में देखा जा सकता है। शुरुआती रिपोर्ट में किसी के मौत की सूचना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जापान के होक्काइडो बिजली कंपनी ने कहा कि भूकंप के बाद अपने जीवाश्म ईंधन से चलने वाले सभी बिजली संयंत्रों का आपात स्थिति में बंद कर दिया जिससे होक्काइडो में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।  

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि 2.95 लाख घरों में बिजली आपूर्ति सुचारू करने के प्रयास किये जा रहे,लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि कब तक बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। जापान के व्यापार एवं उद्योग मंत्री हिरोशिगे सेको ने कहा कि मंत्रालय ने होक्काइडो बिजली कंपनी को कुछ घंटे के भीतर टोमेटो-अत्सुमा बिजली संयंत्र को फिर से शुरू करने के निर्देंश दिए हैं। 
07 september 2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें