निवेशकों द्वारा की गयी बिकवाली से शेयर बाजारों में गिरावट जरी
मुंबई / वैश्विक शेयर बाजारों से मिले नकारात्मक संकेत, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर उतर जाने के बीच स्थानीय स्तर पर निवेशकों द्वारा की गई चौतरफा बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन खासी गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार को कारोबार की समाप्ति सेंसेक्स 155 अंक की गिरावट के साथ 38,158 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 62.05 अंक घटकर 11,520 पर बंद हुआ।
पिछले 5 दिन में सेंसेक्स 740 अंक टूट चुका है। प्रमुख सूचकांक की तरह बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 437 अंकों की गिरावट के साथ 16,367 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 349 अंकों की गिरावट के साथ 16,815 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 148 अंकों की तेजी के साथ 38,461 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,519 के ऊपरी और 38,099 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 11,599 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,603 के ऊपरी और 11,497 के निचले स्तर को छुआ।
मंगल के कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, आइशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प जैसी बड़ी कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली जबकि टीसीएस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस ओर इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।
05 September 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें