दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय,उप्र में भारी बारिश की संभावना
लखनऊ / उत्तर प्रदेश में बारिष का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो रही है तो वहीं यह स्थिति अगले 24 घण्टों और कायम रहने का अनुमान लगाया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश के कारण हुए हादसों में 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 14 अन्य जख्मी हो गये।
लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों के जलस्तर में निरन्तर वृद्धि दर्ज की जा रही है।
राहत आयुक्त संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार रात से हुए बिजली गिरने, बारिश के कारण मकान गिरने इत्यादि वर्षाजनित हादसों में कुल 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 14 अन्य घायल हो गये। इनमें गोंडा और कुशीनर में तीन तीन लोगो की मौत, दो लोगो की मौत मिर्जापुर तथा बहराइच, सीतापुर, मेरठ और एटा में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 226 घरो को नुकसान पहुंचा तथा तीन पशुओं की भी मौत हो गयी।
इस बीच, आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह सक्रिय है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई। इस दौरान बिजनौर जिले के नजीबाबाद में सबसे ज्यादा 10 सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। इसके अलावा फैजाबाद के बीकापुर और गौतमबुद्ध नगर में नौ सेंटीमीटर, उन्नाव, सुल्तानपुर और अयोध्या में आठ-आठ सेंटीमीटर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, मेरठ और संभल में सात-सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर मण्डलों में अधिकतम तापमान में भी खासी गिरावट आयी है। अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के पूर्वी भागों में ज्यादातर स्थानों पर तथा पश्चिमी हिस्सों में अनेक जगहों पर बारिश होने का अनुमान है।
05 September 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें