हित मैन की हिटिंग से एशिया कप में पाकिस्तान चित
दुबई / एशिया कप के पहले हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी पराजय देते हुए टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान को 162 रन के मामूली स्कोर पर ऑल आउट कर दिया और फिर आवश्यक रन 29 ओवर में बना लिए।
163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के बल्लेबाजों ने संभल कर खेलना शुरू किया। शुरुआती ओवर में खेल धीमा रहा लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा ने गियर बदल दिया। उन्होंने मैदान में चारों तरफ छक्के चौकों की बौछार करते हुए 39 गेंदों में 52 रन बनाए। उन्हें शादाब खान ने बोल्ड किया। दूसरे छोर पर शिखर धवन ने भी तेज पारी खेली और 54 गेंदों में 40 रन का योगदान देकर टीम की विजय सुनिश्चित कर दी। धवन को फरहीन अशरफ की गेंद पर बाबर ने कैच आउट किया। इसके बाद पाकिस्तान विकेट लेने में नाकाम रहा। अंबाती रायुडु और दिनेश कार्तिक ने सधी हुई बल्लेबाजी कर के 29 वें ओवर में ही भारत को जीत दिला दी। इस तरह टूर्नामेंट में भारत ने दूसरी जीत हासिल की है।
20 September 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें