पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों से मध्यम वर्ग बैक फुट पर
नई दिल्ली / त्योहारी मौसम से ठीक पहले पेट्रोल के बेलगाम दामों ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि लोगों को इसकी भरपाई के लिए अपने घरेलू खर्च में कटौती करनी पड़ रही है।
लोकलसर्किल्स ने अपने हालिया सर्वेक्षण में कहा है कि त्योहारी मौसम नजदीक है। हर कोई उपहारों पर खर्च करना चाह रहा है। पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतें त्योहार पूर्व उत्साह को फीका कर रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्यम श्रेणी के भारतीयों पर भारी बोझ है। अधिकांश लोग पेट्रोल-डीजल के दामों से परेशान हैं। उन्हें इसकी भरपाई घरेलू खर्च में कमी करके करनी पड़ रही है। 78 प्रतिशत लोगों ने बाहर खाने, यात्रा, सिनेमा, खरीदारी आदि में कटौती कर दी है।
18 September 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें