Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

फ्लोरेंस से अमेरिका में तबाही


न्यूर्याक / फ्लोरेंस तूफान में पूर्वी अमेरिका में भारी तबाही मचाई है। कैरोलिना तट पर तूफान के टकराने के बाद अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है। तेज हवाए चल रही हैं और भारी वर्षा हो रही है। जिसकी वजह से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं। लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। तूफान ने अब अमेरिका के मध्य प्रांतों में भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। 

नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक हवा की रफ्तार लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। नॉर्थ कैरोलिना के विलमिंगटन इलाक़े में पेड़ गिरने से एक मां और बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला की जान दिल का दौरा पड़ने से हो गई। तूफान के चलते चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। तूफ़ान की वजह से 17 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की चेतावनी जारी की गई थी। तूफान के चलते मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से नदियां उफान पर हैं। ट्रेंट और नियूज नदियों के संगम पर स्थित उत्तरी कैरोलिना के 30 हजार की आबादी वाले न्यू बर्न कस्बे में बड़ी संख्या में लोग तूफान की वजह से अपने घरों में फंस गए हैं। नार्थ कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने कहा, अभी कई और दिन बारिश होने की आशंका है। साथ ही उन्होंने तूफान से होने वाली बारिश को हजार सालों में होनी वाली घटना बताया। इस बीच, व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं। 
15 September 2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें