अस्पताल में भर्ती हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल
अहमदाबाद / पाटीदारों को आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर 25 अगस्त से भूख हड़ताल कर रहे पास नेता हार्दिक पटेल को आज 14वें दिन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। अनशन के 13वें दिन हार्दिक पटेल ने फिर एक बार जल त्याग दिया था। जिसके बाद सरकार भी हरकत में आ गई थी और शुक्रवार की सुबह से हार्दिक पटेल के उपवास स्थल के आसपास पुलिस गतिविधियां तेज हो गईं। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी जेके भट्ट ने आज सुबह उपवास स्थल का निरीक्षण किया था। अस्पताल में हार्दिक पटेल का उपचार शुरू हो गया है। अब तक उपचार से इंकार कर रहे हार्दिक पटेल का अस्पताल में भर्ती होना उनके अनशन की समाप्ति का संकेत है। हांलाकि अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि हार्दिक पटेल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है।
07 Septeber 2018



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें