Tiny Toe Pre School में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - JST NEWS INDIA
कानपुर। टिनी तोई प्री स्कूल के तत्वाधान में प्रिंसपल सोनिका सिंह की अध्यक्षता में 15 अगस्त के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए एमडी सौरव जायसवाल ने बताया कि 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्वालटोली स्थित टिनी तो प्री स्कूल में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीलम रोमिला सिंह पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रही। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मिस अंजलि श्रीवास्तव मिस इंडिया क्लासिक 2018 रही। कार्यक्रम का संचालन सनी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत स्कूल की शिक्षिकाओं ने गणेश वंदना में मनमोहक नृत्य कर आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे-छोटे बच्चे क्रांतिकारियों के रूप में नजर आए। कोई सुभाष चंद्र बोस, तो कोई महात्मा गांधी, तो कोई भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई जैसे शहीदों के रूप में नजर आय। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलम रोमिला सिंह ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि इस आजादी के लिए शहीदों ने त्याग और बलिदान दिया है। उन्होंने सपना देखा था। आधुनिक युग के भारत का जो कि स्वतंत्र भारत के रूप में देखा था। भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आजाद देखा था। उस आजादी के लिए शहीदों ने अपने प्राण निछावर कर दिए। आजादी दिलाने के लिए आजादी के दीवाने मेरा रंग दे बसंती चोला गाना गाते हुए और हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह हमारे देश का भविष्य हैं इन्हीं बच्चों में से कल कोई डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट, मंत्री या प्रधानमंत्री बन सकता है। बच्चों के अभिभावको से भी कहा कि बच्चों में देशप्रेम की भावनाओं को जागरुक करें। बाकी सब बाद में हैं पहले हमारा देश है। भारत माता है। मुख्य रुप से उपस्थित नीलम रोमिला सिंह अंजलि श्रीवास्तव, सोनिका सिंह, सौरव जायसवाल, स्तुति माइकल, आराधना मिश्रा, स्वाति, राहुल सिंह चौहान, परवेज मंसूरी, व आशीष प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें