मस्जिद ने दिया हिंदुओं को सहारा, हिंदुओं ने नमाज के लिए खोला मंदिर
मस्जिद ने दिया हिंदुओं को सहारा, हिंदुओं ने नमाज के लिए खोला मंदिर
बाढ़ के हालात ने केरल में धर्म और जाति के अंतर को दूर कर दिया
तिरुवनंतपुरम /केरल में बाढ़ के बीच बुधवार को सांप्रदायिक सद्भावना और सौहार्द का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। बाढ़ के हालात ने धर्म और जाति के अंतर को दूर कर दिया है। यहां की मस्जिद बाढ़ के पानी में डूब गई थी। ऐसे में बकरीद की नमाज के लिए पास के ही एक मंदिर के दरवाजे मुसलमानों के लिए खोल दिए गए। माला के पास ईरावतूर में पुरुपिलिकव रक्तेश्वरी मंदिर के अधिकारियों ने मंदिर से जुड़े एक हॉल ईद-अल-अजहा की नमाज के लिए खोल दिया, क्योंकि पास के कोचुकाडव महल मस्जिद में पानी भरा हुआ था। वहीं उत्तरी मलप्पुरम की एक मस्जिद ने 17 विस्थापित हिंदू परिवारों को शरण दी है जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। चलियार गांव के अकमपाडम में स्थित जुमा मस्जिद आठ अगस्त को उत्तरी जिलों में बाढ़ आने के बाद से राहत शिविर में तब्दील हो गयी है।
24 August 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें