Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

अगर रहते है सिगरेट पीने वालों के साथ तो हो जाएँ सावधान


 एक अध्‍ययन में कहा गया है कि सिगरेट पीने वालों के पास एक घंटा रहना भी काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। यह अध्‍ययन अमेरिका के सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी में किया गया। शोधकर्ताओं ने कहा कि सिगरेट फूंकने वाले लोगों के आसपास रहने वाले किशोरों को सांस लेने और व्यायाम करने में दिक्कत हो सकती है।

अध्ययन में 2014-15 के एक सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। इसमें अमेरिका में 12 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में तंबाकू के इस्तेमाल और उससे जुड़ी संबंधित समस्याओं को शामिल किया गया है। इस अध्ययन में धूम्रपान नहीं करने वाले 7,389 ऐसे किशोरों को शामिल किया गया है, जिन्हें अस्थमा की शिकायत नहीं है। अमेरिका की सिनसिनाटी यूनीवर्सिटी के विशेषज्ञों ने बताया कि तंबाकू धूम्रपान करने वालों के संपर्क में रहने वाले किशोरों में सांस लेने संबंधी समस्याएं विकसित होने का खतरा अधिक होता है। धूम्रपान करना सेहत के लिए कितना खतरनाक होता है, यह बात अब किसी से छिपी हुई नहीं है। इससे होने वाले नुकसान सिगरेट पीने वालों के लिए ही खतरनाक नहीं हैं, बल्‍कि आसपास रहने वालों के लिए भी यह ठीक नहीं हैं। 
26 August 2018






 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें