Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

केरल में बाढ़ से धान, केले और मसलों की फ़सलों को भरी नुकसान


तिरुअनंतपुरम/ केरल की बाढ़ से 45,000 हेक्टेयर कृषि भूमि पर धान, केला, मसाले और अन्य फसलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
कृषि सचिव शोभना के पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार से इस बारे में केंद्र से कोष के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव देने को कहा गया है ताकि किसानों को राहत दी जा सके। पटनायक ने कहा कि राज्य में करीब 45,000 हेक्टेयर में कृषि फसल खराब हो गई है। हमें भी इसी तरह की रिपोर्ट मिली है। फसलों से ज्यादा राज्य में मकानों और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि 20,000 हेक्टेयर में धान की फसल नष्ट हुई है। गन्ने की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। 2,000 हेक्टेयर में इलायची जैसे मसालों की फसल प्रभावित हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले सप्ताह तक धान की बुवाई 57,000 हेक्टेयर में हुई थी, जो एक साल की समान अवधि के 62,000 हेक्टेयर से कम है।  
27 August 2018 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें