नहीं रहे शायर अख्तर ग्वालियरी
उज्जैन/ नगर के मशहूर शायर अख्तर ग्वालियरी का 87 वर्ष की आयु में निधन हो जाने से रविवार को उन्हें बेगमपुरा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया
यह जानकारी देते हुए अहमद रईस निजामी ने बताया कि करीब आधी शताब्दी तक मुशायरों की दुनिया में अपनी मीठी आवाज और दिल को छू लेने वाले तरन्नुम से श्रोताओं के पसंदीदा शायर रहे अख्तर ग्वालियरी की शायरी में इंसानियत अमन और शांति का संदेश मिलता है
Labels:
Bottom
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें