रुपये का अचानक गिरना या बढ़ना ठीक नहीं : स्टेट बैंक
कोलकाता / भारतीय स्टेट बैंक के समूह आर्थिक सलाहकार सौम्या घोष ने कहा कि रुपये में अचानक गिरावट अथवा तेजी आना ठीक नहीं है इससे मुद्रा विनिमय बाजार में उतार- चढ़ाव बढ़ता है। इंडियन चैंबर आफ कामर्स (आईसीसी) के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुये घोष ने कहा कि पिछले पांच छह माह में डालर के मुकाबले रुपया 64 से गिरता हुआ 70 रुपये प्रति डालर पर आया है।
25 August 2018



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें