सरकार की वॉट्सएप को दो टूक, फेक न्यूज का खोजें समाधान
सरकार की वॉट्सएप को दो टूक, फेक न्यूज का खोजें समाधान
नई दिल्ली / सोशल मीडिया से द्वारा बढ़ती अफवाहों के बाद मोदी सरकार ने मैसेजिंग एप वॉट्सऐप से देश में स्थानीय इकाई स्थापित करने, फर्जी संदेशों के सोर्स का पता लगाने के लिए तकनीकी समाधान खोजने को कहा है। वॉट्सएप के सीईओ क्रिस डैनियल ने मंगलवार को सूचना प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि सरकार ने वॉट्सऐप से अफवाहों को रोकने,पॉर्न और फेक न्यूज पर लगाम के लिए तकनीकी समाधान ढूंढने को कहा है। प्रसाद ने कहा, बैठक काफी सफल रही, 3 मुद्दों पर बात की। केरल बाढ़ में वॉट्सएप की तरफ से किए गए राहत कार्यों की मैंने सराहना की। वॉट्सऐप पर फेक न्यूज और अफवाहों की वजह से मॉब लिंचिंग,रिवेंज पॉर्न जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी समाधान लाने के लिए कहा। इसके साथ ही वॉट्सऐप को सख्ती से भारत में काम करने के लिए कॉर्पोरेट इकाई बनाने के लिए निर्देश दिए।
21 August 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें